सूरजपुर : 6th class student died : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां निजी हॉस्टल में 6वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन हॉस्टल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
6th class student died : मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के सतपता इलाके में एक निजी हॉस्टल में 6वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा है कि छात्र की मौत सांप के काटने के कारण हुई है। वहीं छात्र के मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन हॉस्टल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। छात्र के परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।