दंतेवाड़ा। में एक नाबालिग को प्रेम विवाह करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पडी। प्रेम विवाह करने की सजा पंचों ने इस तरह सुनाई कि नाबालिग ने आहत होकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। पूरा मामला कटेकल्याण ब्लाक के एक गांव का है।
कटेकल्याण के सुरनार गांव में एक युवक को उसी गांव की एक नाबालिग से प्यार हो गया। कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई, जिसके बाद फैसले के लिए गांव की पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में पंचों ने प्रेम विवाह करने पर युवक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया। पंचायत के दौरान पंच में मौजूद लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट भी की।
युवक ने मारपीट और तीन लाख के जुर्माने से आहत होकर गांव से आकर कुआकोंडा के माहरापारा में फांसी लगा ली। युवक और युवती दोनों 11वीं कक्षा के छात्र थे। मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की रिपोर्ट कुआकोंडा थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। एडिशनल एसपी आरके बर्मन का कहना है कि परिजनों के आरोप के आधार पर अन्य लोगों के बयान दर्ज किये जायेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से वेदप्रकाश संगम की रिपोर्ट