Youth committed suicide after being fined three lakhs by the panchayat

Dantewada News: प्यार करने की सजा, पंचायत ने लगाया लाखों का जुर्माना, प्रेमी को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Youth committed suicide after being fined three lakhs by the panchayat प्यार करने की सजा, पंच ने लगाया लाखों का जुर्माना

Edited By :   Modified Date:  July 12, 2023 / 01:47 PM IST, Published Date : July 12, 2023/1:45 pm IST

दंतेवाड़ा। में एक नाबालिग को प्रेम विवाह करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पडी। प्रेम विवाह करने की सजा पंचों ने इस तरह सुनाई कि नाबालिग ने आहत होकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। पूरा मामला कटेकल्याण ब्लाक के एक गांव का है।

Read more: सीधी पेशाब कांड के बाद एक और आदिवासी युवक के साथ बर्बरता, ठेकेदार के गुर्गों ने जेसीबी से बांधकर रातभर पीटा 

कटेकल्याण के सुरनार गांव में एक युवक को उसी गांव की एक नाबालिग से प्यार हो गया। कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई, जिसके बाद फैसले के लिए गांव की पंचायत बुलाई गयी। पंचायत में पंचों ने प्रेम विवाह करने पर युवक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया। पंचायत के दौरान पंच में मौजूद लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट भी की।

Read more:  सावधान..! शहर में घूम रहे लुटेरा गैंग के सदस्य, ऐसे बना रहे लोगों को शिकार 

युवक ने मारपीट और तीन लाख के जुर्माने से आहत होकर गांव से आकर कुआकोंडा के माहरापारा में फांसी लगा ली। युवक और युवती दोनों 11वीं कक्षा के छात्र थे। मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की रिपोर्ट कुआकोंडा थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। एडिशनल एसपी आरके बर्मन का कहना है कि परिजनों के आरोप के आधार पर अन्य लोगों के बयान दर्ज किये जायेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से वेदप्रकाश संगम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें