Dantewada Crime News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जादू-टोने के शक में हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां धारदार हथियार हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं।
बता दें कि दो दिन पहले कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र के बांसकुण्ड गांव में भी जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग की हत्या की गई थी। पुलिस ने बुजुर्ग की मौत के बाद मामले की जांच की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग ने जादू-टोना कर उनके पिता की जान ले ली। इसी शक के चलते आरोपियों ने योजना बना कर बुजुर्ग की जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1) के अतिरिक्त, अलग से बीएनएस की धारा 238,61 (2), 3(5) के तहत कार्रवाई की है। वहीं, इस पूरे मामले का खुलासा एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने किया है।
CG BJP New Jila Adhyakha Name: कल तय हो जायेंगे…
4 hours ago