राजनांदगांव/बलरामपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में आज से संतों की पदयात्रा शुरू हो चुकी है। चार शक्तिपीठों से संत रायपुर के लिये पदयात्रा पर निकल चुके हैं। दंतेवाडा मां दंतेश्वरी मंदिर से इस पदयात्रा की शुरूआत हुई। यहां संत कौशल रामनामी एवं राम भगत रामनामी पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर विहिप और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। दोनों ही संतों ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की और हवन भी किया। इसके बाद इन्होने अपनी पदयात्रा की शुरूआत की है।
17 मार्च को ये पदयात्रा रायपुर में समाप्त होगी। और 19 मार्च को रायपुर में वृहद स्तर पर संत समागम होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा संत पहुंचेंगे। इस पदयात्रा को लेकर हिंदू संगठनों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। बताया जाता है कि सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना इस पदयात्रा का मुख्य उद्धेश्य है। सनातनी धर्म को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही धर्म के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।
राजनांदगगांव से भी आज हिंदू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु रामचरित मानस और श्रीमद्भगवद्गीता को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा प्रारंभ की गई है। मां बमलेश्वरी पदयात्रा क्रमांक 4 की शुरुआत मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले के पाना बरस क्षेत्र के समीप महादेव घाट से की गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार बढ़ते धर्मांतरण के मद्देनजर हिंदू जागरण स्वाभिमान एवं सामाजिक समरसता सहित श्री रामचरित मानस और श्रीमद्भगवद्गीता को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से संतों की अगवानी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मां चंद्रहासिनी, मां महामाया, मां दंतेश्वरी और मां बमलेश्वरी के पावन धरा से संतों की यात्रा का शुभारंभ आज महाशिवरात्रि के अवसर से किया गया है।
मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले के पाना बरस महादेव घाट से मां बमलेश्वरी के नाम पर यात्रा क्रमांक 4 संत सर्वेश्वर दास की अगवानी में निकाली गई है। इस यात्रा के प्रभारी अवधेश दुबे ने बताया कि मां बमलेश्वरी यात्रा क्रमांक 4, 700 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए राजधानी रायपुर पहुंचेगी।
इधर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से संतों की यात्रा प्रारंभ हो रही है। विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में संतों की यात्रा प्रारंभ की गई है। यात्रा में शामिल होने पहुंचे संतों का विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। संत यात्रा बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से होकर रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को मां महामाया यात्रा का नाम दिया गया है। जो 19 फरवरी से चलकर 19 मार्च को रायपुर में समाप्त होगी।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित संतों की इस यात्रा में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक संत पहुंचे हुए हैं जिन्होंने आज तातापानी तक पैदल मार्च किया और आज यहीं रात्रि विश्राम करेंगे कल अन्य अलग-अलग जगहों से संत पहुंचेंगे और वे एक साथ मिलकर यात्रा करेंगे। संतों की यात्रा का जिले में खासा प्रभाव पड़ा है और लोग दूर-दूर से संतो के स्वागत करने के लिए पहुंच रहे हैं।
read more: शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ चिह्न चुरा लिया गया, चोर को सबक सिखाने की जरूरत : उद्धव ठाकरे