Reported By: Vedprakash Sangam
,दंतेवाडा: Dantewada District Hospital News प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छा होने का भले ही कितना भी दावा किया जाए लेकिन समय-समय पर इन दावों की हकीकत सामने आ ही जाती है। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल की ऐसी ही सच्चाई इन दिनों खुलकर सामने आई है। दरअसल जिला अस्पताल प्रबंधन ने आंखों की सर्जरी के दौरान बड़ी लापरवाही की है। नेत्र सर्जन की लापरवाही के चलते दस मरीजों की आंखों में हमेशा के लिए अंधेरा छा सकता था।
Dantewada District Hospital News दरअसल मंगलवार को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के अगले दिन दस मरीजों की आंखों में इंफेक्शन हो गया, आंखों में पस आना और खुजलाहट जैसी परेशानी होने लगी। इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को नहीं दी। लेकिन जैसे ही इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएमएचओ को मिली, उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया। आनन फानन में दस मरीजों को रायपुर और जगदलपुर रेफर किया गया।
बताया जाता है कि ओटी की दीवारों में फंगस था और जिन उपकरणों से सर्जरी की गई वो भी उपयोग के लायक नहीं थे। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य से तीन सदस्यीय कमेटी दंतेवाड़ा पहुंच चुकी है। ये कमेटी आपेरशन थियेटर समेत दवाईयां आदि का निरीक्षण कर रही हैं। इधर आईबीसी 24 से जांच कमेटी ने बातचीत की। जांच कमेटी ने माना कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बडी लापरवाही की गई है। इधर कार्रवाई को लेकर जांच कमेटी ने कहा कि जांच के बाद वे अपनी रिपोर्ट शासन को पेश करेंगे, जिसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई की जा सकती है।