Abujhmad Naxal Encounter: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए अब तक सेफ जोन माना जाता रहा है। अब नक्सली विरोधी अभियान में तेजी आने के बाद फोर्स के हाथ खुल गए हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अबूझमाड़, रेकावाया मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। मुठभेड़ में 5-5 लाख के 5 ईनामी नक्सलियों के साथ 2-2 लाख के 3 ईनामी नक्सली मारे गये थे। कुल 31 लाख के ईनामी नक्सली रेकावाया मुठभेड़ में मारे गए। वहीं बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ मुठभेड़ मामले में आमदई एरिया कमेटी के ज्यादा नक्सली मारे गए। बता दें कि तीन दिन पहले भी अबूझमाड़ में मुठभेड़ हुआ था।
इस मामले की पुष्टि DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने की है। वहीं शिनाख्त की गई मारे गए नक्सलियों में से महिला नक्सलियों के शवों के पास से उनके हथियार के साथ-साथ कई नक्सली साहित्य और डायरी भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Abujhmad Naxal Encounter: वहीं बीते दिन 25 मई को बीजापुर पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा दिन रहा। एक तरफ जहां 3 इनामी नक्सली समेत 33 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया, दूसरी तरफ पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5-5 लाख इनामी नक्सलियों को मार गिराया।
Follow us on your favorite platform: