दंतेवाड़ा। जिले में एक तेंदूपत्ता फड़ में आग लग गई। आग लगने का कारण फ़िलहाल अज्ञात है। फड़ के साथ ही एक ट्रक भी जलकर ख़ाक हो चुकी है। बताया जाता है कि कल देर रात अचानक तेंदूपत्तों से भरी ट्रक में आग लग गई।
आग लगने की जानकारी लगते ही ड्राइवर गाड़ी की बचाने मौक़े से गाड़ी लेकर वहाँ से मेन रोड की ओर निकल गया। कुछ दूरी पर ले जाकर उसने गाड़ी पलटा दी ताकि ट्रक को बचाया जा सके, लेकिन इस आगज़नी में गाड़ी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी थी। फड़ में रखे क़रीब दो हज़ार बोरियां भी जलकर ख़ाक हो गई हैं। वन विभाग ने इसकी जानकारी गीदम पुलिस को दी है, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें