Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इन दिनों नक्सलियों के उत्पात की खबर लगातार सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आधे घंटे से डब्बा कुन्ना क्षेत्र में इनके बीच ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात हो रही है। जहां यह घटना हो रही है, दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा का यह इलाका डब्बा कुन्ना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसपी गौरव रॉय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की।
Dantewada Naxal Attack: बता दें कि बीते दिनों भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है। सुकमा और दंतेवाड़ा के बॉर्डर में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर जगदीश इलाके में मौजूद रहे, इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान के लिए कई टीमों को रवाना किया था।