Dantewada Naxal Attack Update: सुरक्षाबलों के मिली बड़ी सफलता, 9 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

Dantewada Naxal Attack Update: सुरक्षाबलों के मिली बड़ी सफलता, 9 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी Dantewada Naxal Encounter

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 01:25 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 03:23 PM IST

Dantewada Naxal Attack Update: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा इलाके में मुठभेड़ चल रही है।

Read More: Deepak Baij Statement: क्या छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है? पीसीसी चीफ ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा 

मिली जानकारी के मुताबिक, ये मुठेभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा इलाके के लोहागांव पीडिया जंगल में हो रही है। लगातार जवान नक्सलियों पर गोलियां बरसा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे से दोनों जिलों की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ चल रही है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया, कि “सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया और नक्सलियों ने टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के बाद 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। तलाशी अभियान जारी है

Read More: Raipur News : राजधानी में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, इस इलाके में हुई बड़ी कार्रवाई, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात 

Dantewada Naxal Attack Update: इससे पहले नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में भी 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को ढेर किया गया था। वहीं, मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किए गए थे। जानकारी के मुकाबिक, नारायणपुर और कांकेर सीमा पर जंगल में नक्सली होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी, STF, BSF की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। बता दें कि, बीते कुछ महीनों से सुरक्षाबलों को सफलता पर सफलता मिल रही है। लगातार भारी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इनमें कई नक्सली ऐसे भी है जिनपर लाखों का इनाम है और कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। वहीं, मुठभेड़ में भी जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp