3 Senior Maoists leader killed in Bastar: दंतेवाड़ा: बस्तर में चलाये जा रहे सरकार और पुलिस, सुरक्षाबलों के नक्सल उन्मूलन अभियान को एक बार फिर से बड़े कामयाबी मिली है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोण्डागांव एवं दन्तेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, एसटीएफ एवं बीएसएफ 11वी, 133वीं व 135वीं वाहिनी का बल शामिल रहा। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ माड़ इलाके में हुआ हैं।
124 घंटे चला अभियान
3 Senior Maoists leader killed in Bastar: जिला नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत परादी के जंगल मे माड़ डिविजन के साथ हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें DKSZC, DVCM सहित 03 हथियारबंद सीनियर कैडर माओवादी ढेर हुए हैं। मृत नक्सलियों में रूपेश DKSZC 25 लाख ईनामी तथा जगदीश DVCM 16 लाख ईनामी एवं सरिता उर्फ बसंती पद PPCM कंपनी नंबर 10 PLGA 08 लाख ईनामी महिला नक्सली रूप में हुई शिनाख्त। बताया गया कि अबुझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत लगातार 124 घंटों तक चलाया गया था। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओं’’ अभियान के तहत यह कामयाबी हासिल हुई है।
और भी नक्सली हताहत?
3 Senior Maoists leader killed in Bastar: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना स्थल से AK-47 रायफल 01 सहित, INSAS 01 नग, SLR 02 नग, CARBINE 02 नग, .303 राइफल 01 नग, 12 बोर बंदुक 01 नग, सिंगल शाट 02 नग, बी जी एल लांचर राइफल 01 नग 75 सेल नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है। बता दें कि घटनास्थल पर खून के धब्बे दखे गए हैं जिससे सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस मुठभे में सिर्फ तीन नहीं बल्कि और भी नक्सलियों के घायल होने अथवा मारे जाने की संभावना है।