DA Hike Latest Update: Govt Release Order to Increase Dearness Allowance

DA Hike : चुनाव के बीच फिर मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने किया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, अब हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

सरकार ने फिर दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का किया ऐलान, DA Hike Latest Update: Govt Release Order to Increase Dearness Allowance

Edited By :  
Modified Date: May 28, 2024 / 05:52 PM IST
,
Published Date: May 28, 2024 5:51 pm IST

रायपुर : Govt Release Order to Increase Dearness Allowance छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 280 रुपए की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद अकुशल श्रमिकों को 10,900 रुपए, अर्द्धकुशल को 11,550 रुपए, कुशल श्रमिकों को 12,330 रूपए और उच्च कुशल को 13,110 रुपए हर महीने वेतन मिलेगा। दरअसल लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में 14 बिन्दु में औसत वृद्धि की गई है। इसके बाद अब राज्य सरकार ने भी महंगाई भत्ते में 280 रुपए की बढ़ोतरी की है।

Read More : Summer Vacation Extend : आसमान से बरस रही आग, स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख से शुरू होगी पढ़ाई 

Govt Release Order to Increase Dearness Allowance श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि नियेाजन में कार्यरत श्रमिकों के लिए लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त सूचकांक में 56 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रूपए प्रति बिन्दु के मान से 280 रूपए प्रतिमाह परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। इसी प्रकार अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.08 रूपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ओर से न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार 01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर को किया जाता है।

Read More : Rahul Gandhi Viral Video: चुनावी सभा को संबोधित करते राहुल गांधी को लगी गर्मी, सिर पर उड़ेली पानी की बोतल, वायरल हो रहा वीडियो

इतने दिनों के लिए न्यूनतम वेतन की दर भी निर्धारित

जारी आदेशानुसार श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित की गई है। जिसमें अकुशल ‘अ‘ श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिमाह 10,900 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 10,640 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 10,380 रूपए निर्धारित की गई है। अर्द्धकुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 11,550 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 11,290 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 11,030 रूपए निर्धारित की गई है। कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 12,330 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,070 रूपए तथा ‘स‘ के लिए 11,810 रूपए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उच्च कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 13,110 रूपए, ‘ब‘ के लिए 12,850 रूपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 12,590 रूपए किया गया है।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers