DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? DA Hike Latest News: Proposal of 4 percent Increase in dearness allowance will approved by Cabinet Tomorrow

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 08:06 AM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 08:06 AM IST

रायपुरः DA Hike Latest News छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक 20 सिंतबर को होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बैठक में धान खरीदी की तारीख फाइनल हो सकती है। वहीं राज्योत्सव के आयोजन, निगम- मंडल में नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा इस बैठक से सरकारी कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर निकल कर आ सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है।

Read More : Petrol Diesel Price Today: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, इतने रुपए घट गए दोनों ईंधन के दाम, मंहगाई से जूझ रही जनता को सरकार ने दी बड़ी राहत

DA Hike Latest News दरअसल, प्रदेश के सरकारी कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। 27 तारीख को एक दिवसीय हड़ताल का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में कैबिनेट में डीए के मुद्दे को लेकर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। फिलहाल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश के कर्मचारी भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यह संभावना बनी हुई है कि इस बार की कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है।

Read More : डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच संबंध मधुर.. पूर्व राष्ट्रपति के करीबी का बड़ा बयान, जानें क्या होंगे इस मुलाकात के मायने 

पुनर्वास नीति को लेकर भी हो सकती है चर्चा

कैबिनेट बैठक में “विकसित छत्तीसगढ़” का विजन डाक्यूमेंट पेश किया जाएगा, जिसमें अगले पांच वर्षों के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। साथ ही, नई औद्योगिक नीति और नक्सलवाद खत्म करने के लिए पुनर्वास नीति भी पेश की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले साय कैबिनेट की बैठक 7 अगस्‍त को हुई थी। जिसमें गुरू घासीदास और तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को लेकर निर्णय लिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp