DA Hike Latest News: राज्य सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इतने महीने का मिलेगा एरियर

DA Hike Latest News: राज्य सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इतने महीने का मिलेगा एरियर

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 08:34 AM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 08:34 AM IST

रायपुर: DA Hike Latest News नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Read More: आज खुलेगा इन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला, हर कार्य में मिलेगी सफलता, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट 

DA Hike Latest News सरकार के इस फैसले के बाद नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को बड़ी रा​हत मिली है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को विभाग ने मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया।

Read More: CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, यहां स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत क्रमशः 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।

नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

सातवें वेतनमान के पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत और छठे वेतनमान के पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

महंगाई भत्ते में यह वृद्धि कब से लागू होगी?

यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी।

नगरीय निकायों के पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वर्तमान में कितनी राहत मिल रही थी?

सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छठे वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही थी।

इस बढ़ोतरी का निर्णय किसने लिया?

इस बढ़ोतरी का निर्णय उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद लिया गया।