रायपुर: DA Hike Latest News नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
DA Hike Latest News सरकार के इस फैसले के बाद नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को बड़ी राहत मिली है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को विभाग ने मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया।
राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत क्रमशः 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।
Follow us on your favorite platform:
CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे…
2 hours ago