CSPDCL की मनमानी, बिना सूचना के किसान के खेत में चालू कर दिया हाइटेंशन वायर और टावर का काम, अब कलेक्टर से हुई शिकायत

बिना सूचना के किसान के खेत में चालू कर दिया हाइटेंशन वायर और टावर का कामः CSPDCL's arbitrariness exposed in Kharora

  •  
  • Publish Date - June 8, 2022 / 11:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

खरोरा : रायपुर के खरोरा में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मनमानी का एक मामला सामने आया है। यहां एक किसान की खेत पर बिना किसी पूर्व सूचना के हाइ टेंशन वायर और टावर का काम चालू कर दिया गया। किसान के विरोध करने पर कंपनी के ठेकेदार ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  शहर-शहर संग्राम.. कांग्रेस में कोहराम! आखिर क्या है पार्टी में ‘फसाद’ की वजह?

प्रदेश किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला समेत करीब दर्जनभर पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। पीड़ित किसान महेंद्र सिंह वर्मा के मुताबिक तिल्दा में उनकी खेती की जमीन है।

Read more :  ‘MSP’ पर केंद्र का दांव.. किस पार ’23’ की नाव? मोदी सरकार के फैसले का छत्तीसगढ़ में कितना असर? 

CSPDCL की ओर से बिना किसी सूचना और मुआवजा दिए उनकी जमीन पर हाइटेंशन वायर और टावर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। उन्होंने आपत्ति की तो उल्टे ठेकेदार ने धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही अगली फसल की तैयारी करने से भी रोका जा रहा है। पहले भी भाटपारा और आसपास के क्षेत्र में जबरन किसानों की जमीन पर टावर लगाने की शिकायत आ चुकी है।