छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का कुत्ता घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का कुत्ता घायल

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 07:01 PM IST

रायपुर, 16 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी गश्त के दौरान जवानों के साथ गया सीआरपीएफ का एक कुत्ता आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिले के छिनागेलुर गांव के पास बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए विस्फोट में तीन वर्षीय ‘बेल्जियन शेफर्ड ट्रैकर’ नर कुत्ते ‘एंड्रो’ के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रहे 229वीं बटालियन की ‘अल्फा’ कंपनी के जवानों की जान बचाई थी।

उन्होंने बताया कि उसे निकटवर्ती बीजापुर जिले में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य सुरक्षा बल विभिन्न राज्यों के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियानों में आईईडी का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित कुत्तों का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव