रायपुर: fraud case in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना लूट, हत्या, डकैती और ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही दो मामले आज भी सामने आए हैं, जिसमें करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है।
Read More: #अजान_विवाद! कर्नाटक की आग…मध्यप्रदेश तक आंच! भगवा ब्रिगेड ने अजान के खिलाफ खोला मोर्चा
crore fraud in Raipur पहला मामला राखी थाना क्षेत्र का है, जहां शराब डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर नया रायपुर निवासी नागेश कौशिक और शिव कुमार चन्द्राकर से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि पूना की SSR डिस्ट्रिलेशन एवं ब्लेंडिंग युनिट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने दोनों से 1 करोड़ 49 लाख रुपए की ठगी की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने SSR डिस्ट्रिलेशन एवं ब्लेंडिंग युनिट प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा और जगजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरा मामला भी राखी थाना क्षेत्र का ही है, जहां नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। आरोपी तिलकराम चंद्राकर ने खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताकर डंगनिया निवासी CSEB ऑपरेटर त्रिफरारी लाल वर्मा से 4 लाख रुपए की ठगी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वन विभाग में बाबू के पद पर भर्ती कराने के नाम पर चूना लगाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform:
खबर छत्तीसगढ़ मुठभेड़ नक्सली मृतक संख्या
2 hours ago