नारायणपुर: CG Naxal News छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। एक ओर जहां नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें विभिन्न सामानों की स्पलाई करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब नारायणपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है।
CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार ये दंपती ताबीज बेचने की आड़ में नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई करता था। ताबीज बेचने के लिए धौड़ाई थाना क्षेत्र के तारागांव में तंबू लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस को इसकी खबर लगी और मौके पर दबिश देकर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 208 किलो विस्फोटक और कोडेक्स वायर किया जब्त किया है।