भिलाई। चेक से टैक्स जमा कर खाते में पर्याप्त राशि नहीं रखने वाले करदाताओं ने अगर 3 दिन में अपना टैक्स नहीं चुकाया तो उनके खिलाफ एफआईआर किया जाएगा। भिलाई निगम ने ऐसे 49 करदाताओं को नोटिस जारी किया था, जिन्होंने चेक के जरिए टेक्स्ट पटाया पर खाते में पर्याप्त राशि नहीं रखी। इसके बाद 14 लोगों ने टैक्स जमा किया लेकिन 35 को 3 दिन के भीतर टैक्स की राशि जमा करने मोहलत दी गई है। जिसमें उनको टैक्स की राशि ब्याज के साथ पटानी होगी।
निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने कहा कि अगर करदाताओं में टैक्स नहीं पटाया तो उनके खिलाफ निगम एक्ट के तहत कार्यवाही होगी। और एफआईआर दर्ज करने की भी प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि पूर्व में भी चेक के जरिए टैक्स जमा कर शहर के सबसे अधिक करदाताओं ने निगम को करोड़ों रुपए टैक्स का चूना लगाया है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट