रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर दो दिन में दो फिसदी घटी है। लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी परेशान करने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों में रोजाना 7 से 10 लोगों की मौत हुई है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 22 से 24 जनवरी तक सभी संभागों में बरसेंगे बदरा.. बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
बता दें सीएम बघेल ने कोविड से हो रही प्रत्येक मृत्यु के ऑडिट के निर्देश दिए हैं। कोरोना से हो रही मृत्यु पर सीएम भूपेश ने चिंता जताई है।
पढ़ें- 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क लगाना जरुरी नहीं, केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन
भर्ती मरीज़ों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग और कलेक्टर इसकी निगरानी करेंगे।
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5649 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 15 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 10.78 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,736 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 1442
दुर्ग 1053
रायगढ़ 413
राजनांदगांव 374
कोरबा 267
बिलासपुर 256
जांजगीर 207
जशपुर 187
धमतरी 132
कांकेर 127
सरगुजा 129
कोरिया 131
कोंडागांव 54
बालोद 61
सूरजपुर 63
बलौदाबाजार 99
मुंगेली 66
बस्तर 156
महासमुंद 70
सुकमा 32
बीजापुर 32
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 60
कबीरधाम 35
दंतेवाड़ा 51
गरियाबंद 45
नारायणपुर 92
बलरामपुर 18
बेमेतरा 37
5649 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5919 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।