रायपुर। chhattisgarh corona case update : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ-साथ अब नए मरीज भी शून्य हो रहा है। बीते 7 दिनों में तीसरी बार कोरोना के मरीज शून्य है।
यह भी पढ़ें: फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बेटियों को मिलेगी बढ़ी हुई सहायता राशि और बेहतर व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 10, 14 और 16 अप्रैल को शून्य मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला। अभी प्रदेश सक्रिय मरीजों की संख्या 16 है।
आज प्रदेश में 3 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/siwdAQYvcM
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 16, 2022
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को दिखाया हाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ
मास्क पहनने की छूट
chhattisgarh corona case update : कोरोना संक्रमण से राहत के बाद राज्य सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दी है। आदेश के अनुसार सार्वजनिक जगहों में मास्क नहीं पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हुई RSS के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह की ‘हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान’ विषय पर चिंतन बैठक