रायपुर, छत्तीसगढ़। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मंत्रालय में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने का आरोप लगाया है। कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।
पत्र में लिखा गया है कि 100% उपस्थिति के साथ नियमित कर्मचारी आ रहे हैं। सचिव और विभागाध्यक्षों को वर्क फ़्रॉम होम करने के निर्देश हैं। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।
पढ़ें- RT-PCR जांच अब 300 रुपए में होगी.. रैपिड एंटीजन टेस्ट 150 रुपए में.. यहां के लिए आदेश जारी
कर्मचारी संघ ने मांग की है कि एक तिहाई रोस्टर से कार्य करने का निर्देश जारी किया जाए।
पढ़ें- 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क लगाना जरुरी नहीं, केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन