रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अकेले रायपुर में 752 नए मरीज मिले। जिसके बाद जिले में संक्रमण दर बढ़कर 8 प्रतिशत के पार हो गया है।
यह भी पढ़ें: बच्ची पर कुत्ते का हमला, मुख्यमंत्री ने अफसरों को दी सख्त लहजे में चेतावनी
यह भी पढ़ें: ऑफलाइन कराई जा रही है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, विरोध में उतरे छात्र संगठन
प्रदेशभर में पॉजिटिविटी दर 4 के पार
रायपुर में हर दिन सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं जिसके चलते जिले में पॉजिटिविटी रेट 8.76% हो गया है। वहीं प्रदेशभर में संक्रमण दर प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट 4.91 हो गया है। रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें: ‘2 लाख रुपए का कर्ज के बदले मांग रहे 10 लाख’, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश