रायपुर: Corona bomb exploded in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 290 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि प्रदेश में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
Read more : बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका में क्रॉस वोटिंग, मामले की जांच के लिए टीम का गठन
Corona bomb exploded in Chhattisgarh नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1273 हो गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 90 मरीज, दुर्ग में 33, बिलासपुर में 52, रायगढ़ में 37, कोरबा 40, जांजगीर चांपा में 11 नए मरीज मिले हैं।
290 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/WmynEHQqhS
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 2, 2022