Corona Blast in Govt School Devarbija 23 StudentsTested Positive

सरकारी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 23 छात्र मिले संक्रमित, कल भी पांच शिक्षकों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

सरकारी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 23 छात्र मिले संक्रमित! Corona Blast in Govt School Devarbija 23 StudentsTested Positive

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : January 25, 2022/10:34 pm IST

बेमेतरा: Corona Blast in Govt School छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, दूसरी ओर स्कूलों में अब छात्रों के संक्रमित होने की खबरें आ रही है। आज भी बेमेतरा जिले के देवरबीजा स्कूल के 23 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि कल भी स्कूल के 5 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है।

Read More: जिस पुल के लंबे समय से कर रहे थे मांग अब उसी का विरोध कर रहे ग्रामीण, नक्सलियों का दबाव या कुछ और?

Corona Blast in Govt School बता दें कि प्रदेश में आज भी प्रदेश में 4914 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 4914 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 30,254 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब पॉजिटिव दर 10.45 प्रतिशत हो गया है।

Read More: अब इतने यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली, घर पर नहीं आएगा बिल, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने की घोषणा