आज से अन्न-जल का त्याग कर आमरण अनशन शुरू करेंगे संविदा कर्मचारी, 3 जुलाई से कर रहे प्रदर्शन

Contract workers protest in CG : दरअसल, प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारी आज से आमरण अनशन शुरू करने जा रहे है।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 07:47 AM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 07:51 AM IST

रायपुर : Contract workers protest in CG : प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण प्रदेश की कई सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसी बीच संविदा कर्मचारियों के आंदोलन से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

आज से आमरण अनशन शुरू करेंगे संविदा कर्मचारी

Contract workers protest in CG : दरअसल, प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारी आज से आमरण अनशन शुरू करने जा रहे है। इस दौरान कर्मचारी अन्न-जल का का त्याग कर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि, संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे है। सविंदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई चरणों में प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन अभी तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया है। बरहाल देखना ये होगा की संविदा कर्मचारियों की ये हड़ताल कब खत्म होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें