Contract workers will go on indefinite strike for regularization: बेमेतरा। शासकीय विभागों में काम करने वाले संविदा कर्मचारी आज रैली निकालेंगे। पिछले 4 दिनों से संविदा कर्मचारी हड़ताल में है। हड़ताल का आह्वान सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने किया है। आज संविदा कर्मचारी रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। कर्मचारियों ने सरकार को 26 जनवरी तक वादा पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर 26 तारीख तक मांग पूरी नहीं की गई तो संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
Contract workers will go on indefinite strike for regularization: मनरेगा से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम समेत पंचायत स्तर के सारी अहम योजनाओं का कामकाज प्रभावित होगा। गुरुवार जिला स्तर से सारे कर्मचारी जिला मुख्यालय आकर शुक्रवार को रायपुर में रैली करेंगे। संघ ने कहा है कि 26 जनवरी को सरकार नियमितीकरण की घोषणा नहीं करेगी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।