रायपुर : Contract employees protest in CG : 2018 विधानसभा चुनाव के समय में कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के साढ़े चार साल बाद भी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण नहीं हुआ है। इसी बात से नाराज संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश भर के 45 हजार संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं।
Contract employees protest in CG : वहीं, संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेगा। संविदा कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढ़कर जेल जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि, संविदा कर्मचारियों के इस जेल भरो आंदोलन में लगभग 20 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।
Contract employees protest in CG : बता दें कि, नाराज संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से नियमितीकरण, वेतन विसंगतियां, पेंशन जैसी मांगों को लेकर रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया है।