Contract Employees Regularization: त्योहार से पहले संविदा कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, हो गया परमानेंट करने का आदेश, सरकार ने लगाई फाइनल मु​हर

Contract Employees Regularization latest update: त्योहार से पहले संविदा कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, हो गया परमानेंट करने का आदेश

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 09:20 AM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 09:20 AM IST

भोपाल: Contract Employees Regularization latest update प्रदेश के विनियमित कर्मचारियों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने सभी सफाई कर्मचारियासें को अब स्थाई करने का ऐलान कर दिया है। जिससे सभी विनियमित कर्मचारियों को उम्रभर की खुशियां मिल गई है। राज्य सरकार के आदेश के तहत विनियमित सफाई कामगारों को सफाई कामगार के उपलब्ध रिक्त पदों पर वरीयता के आधार पर स्थाई किया जायेगा।

Read More: Pitru Paksha Rashifal : पितृ पक्ष का चौथा दिन.. इन राशि वालों के लिए आज का दिन होगा शुभ, पितरों के आशीर्वाद से होगा भाग्योदय 

Contract Employees Regularization latest update सरकार के आदेश के अनुसार, 15 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों को विनियमितिकरण का लाभ मिलेगा। नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी जो वर्ष 2007 से वर्ष 2016 तक कार्यरत है उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार विनियमित किया जायेगा। दरअसल, 7 अगस्त बुधवार को मंत्रालय में राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में सभी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई उपस्थित थे।

Read More: Abu Asim Azmi on Loudspeaker : ‘मस्जिद के सामने हिंदुओं को बंद कर देना चाहिए जुलूस का लाउडस्पीकर’.. सपा नेता अबू आसिम आजमी ने क्यों कहा ऐसा? देखें वीडियो 

इस बैठक में फैसला लिया या कि मृतक कर्मचारी अथवा स्वास्थ्य कारणों से सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार को नियमों में संशोधन कर एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी। इसका लाभ मृतक विनियमित कर्मचारियों के परिजनों को भी मिलेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि नगरीय निकायों में सफाई से संबंधित उपकरण और वाहन सफाई कामगारों के समूहों को दिए जायेंगे।

Read More: JIO Unlimited 5G Plan Details: JIO लेकर आया कभी खत्म नहीं होने वाला रिचार्ज प्लान! अनलिमिटेड 5G के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग और OTT भी

सफाई कामगारों के पदों को बढ़ाने पर विचार करने के लिए विभाग द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर मंत्रि-परिषद की बैठक में रखा जायेगा। राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष करोसिया ने कहा कि इन निर्णयों से सफाई मित्रों के परिवार का समग्र विकास होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो