भिलाई। Dengue patients in Bhilai city: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में डेंगू के मरीजों के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। बीतें कुछ दिनों सो लगातार डेंगू के आंकड़ों में वृद्धि होती ही जा रही है। जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मदरसे में फांसी से लटकता मिला छात्रा का शव, मचा हड़कंप, छोटी बहन ने रो-रोकर सुनाई आपबीती
Dengue patients in Bhilai city: बता दे कि डेंगू के फिर से 3 कन्फर्म मरीज मिले हैं। जिनमें से 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 1 की अस्पताल से छुट्टी की गई है। वहीं अब तक 35 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि सभी डेंगू प्रभावित मरीज भिलाई से ही मिले हैं। कई जगहों पर पानी का जमाव कारण बन रहा है।