रायपुर : छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव हुए। इस चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और भूपेश बघेल को प्रदेश के मुखिया के रूप में चुना। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री का पद संभालते ही प्रदेश की संस्कृति और धरोहर को संवारने का कार्य किया। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के बेरोजगार इंजिनियर युवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया। सीएम भूपेश बघेल ने पंजीकृत युवा अभियंताओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा किए और उनको नौकरी उपलब्ध करवाई। आज इसी कारण से कई इंजीनयरों को नौकरी मिली है। इतना ही नही सीएम भूपेश बघेल के प्रयासों के बाद ही आज के समय में पंजीकृत युवाओं अभियंताओं को 20 लाख तक का निर्माण कार्य भी मिल रहा है। इसी कारण से युवाओं के चेहरों पर मुस्कान है।
युवाओं को प्राथमिकता देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने 24 दिसम्बर 2020 को ई श्रेणी पंजीयन योजना शुरू की। ये योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओ उन्ही के क्षेत्र में रोजगार दने की योजना है जिसके आधार पर युवाओ को सरकारी योजनाओ के ठेकेदारी का जिम्मा दिया जायेगा। इससे युवाओ में आत्मनिर्भरता के साथ कार्य के बारे में जानकारी मिलेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने हेतु राज्य के सभी विभागों के निर्माण कार्यो के लिए ‘ई श्रेणी‘ में पंजीकृत युवको को रु 20 लाख तक के कार्य ब्लाक स्तर पर दिए जाने की योजना लागू की गई है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को किया गया। इस योजना से बेरोजगारों को अपने विकासखंड के विकास कार्यो में सहभागिता का पर्याप्त अवसर मिलेगा और साथ ही सुदूर क्षेत्रो में युवाओ में उद्यमशीलता का भाव विकसित होगा तथा रोजगार उपलब्ध होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं को निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु समस्त विभागों में योजना लागू की गयी।
₹20 लाख तक के कार्य ब्लॉक स्तर पर दिए जाने का प्रावधान
बेरोजगार युवाओं के लिए अपने विकासखण्ड के विकास कार्यों में सहभागिता का अवसर
गैर अनुसूचित क्षेत्रों में स्नातकधारी एवं अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण बेरोजगार होना अनिवार्य
ब्लॉक स्तर तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र में पंजीयन एवं स्पर्धा के लिए एक इकाई मानकर किया जाएगा।
हाल ही में जल संसाधन विभाग द्वारा भी 352 उप अभियंताओं की नियुक्ति की गई थी। धमतरी में पदस्थ हुए 23 उप अभियंताओं ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम भूपेश बघेल से मुलाक़ात की और उनके प्रति आभार जताया। युवाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विभाग में नियुक्ति होने से युवाओं का हौसला बढ़ा है और वे सभी मन लगाकर बढ़िया कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने भी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग खेती-किसानी और आम-आदमी की पानी जैसी बुनियादी जरूरतों से जुड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ के परिदृश्य को देखते हुए इस विभाग में अधोसंरचना विकसित करने करने की बड़ी गुंजाइश है। आप सभी खूब मेहनत करें।