State Shooting Competition : राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में आरक्षक पति-पत्नी ने मारी बाजी, यासीन हुसैन ने जीता गोल्ड, पत्नी लक्ष्मी ने कांस्य पर लगाया निशाना

State Shooting Competition : राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में आरक्षक पति-पत्नी ने मारी बाजी, यासीन हुसैन ने जीता गोल्ड, पत्नी लक्ष्मी ने कांस्य पर लगाया निशाना

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 10:34 PM IST

रायपुर: State Shooting Competition : NRAI के छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से 23वीं राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बिलासपुर पुलिस के आरक्षक यासीन हुसैन ने गोल्ड एवं उनकी पत्नी ने कांस्य मेडल जीते हैं। आरक्षक यासीन हुसैन ने पदक जीतकर विभाग और समाज के साथ-साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

State Shooting Competition दरअसल, रायपुर जिले के माना में 13 से 23 अगस्त तक 4th बटालियन शूटिंग रेंज स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें बिलासपुर के यातायात के आरक्षक यासीन हुसैन ने 50 मीटर .22 राइफल पीप साइड प्रोन पोजीशन में सर्विसेस से खेल कर इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं उनकी धर्मपत्नी ने .22 स्पोर्ट्स पिस्टल में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल एवं 50 मीटर .22 राइफल पीप साइड प्रोन पोजीशन में कांस्य पदक इंडिविजुअल हासिल कर अपने विभाग एवं पूरे जिले का नाम रोशन किया है। यासीन हुसैन बिलासपुर पुलिस में यातायात आरक्षक पद पर है, तो उनकी पत्नी लक्ष्मी यासीन हुसैन महिला थाने में महिला आरक्षक पद पर पदस्थ है।

Read More : School Closed Latest News : शनिवार को आंगनबाड़ी और सभी स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

यासीन ने कहा अधिकारियों एवं माता पिता के सहयोग से मिली सफलता

यासीन और उनकी पत्नी ने जानकारी दी कि वे दोनों लंबे समय से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने उनकी प्रैक्टिस के लिए काफी सहायता की है। वे अपनी ड्यूटी के साथ-साथ खेल पर भी पूरा फोकस करते थे। परिणामस्वरूप इस खेल में सर्विसेस से छत्तीसगढ़ से प्रथम स्थान हासिल कर उन्होंने कहा कि अपने विभाग के अधिकारियों के सहयोग और माता-पिता के आशीर्वाद की वजह से यह सब मुमकिन हुआ है एवं हमारा आगे भी प्रयास जारी रहेगा। अब अगला लक्ष्य नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होकर अच्छा मुकाम पाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Read More : Korba Latest Crime News: नाबालिक को बाइक पर बिठाया और ले गया जंगल की तरफ.. फ़िफ़्ट के बहाने लूटी अस्मत, आरोपी गिरफ्तार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp