रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 90 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राहत की बात ये है कि आज एक भी संक्रमित की कोरोना से मौत नहीं हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 540 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: भाजपा नेता की पत्नी से गैंगरेप, इस पार्टी के नेताओं पर है आरोप, दो गिरफ्तार
Active covid cases in Chhattisgarh ; आज 90 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 244 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 88 हजार 4 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1700 हो गई है।
90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 111 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Yb58o5905w
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 9, 2021