उदयपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू हो चुका है । इस शिविर में राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह , पी चिदंबरम सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं ।
चिंतन शिविर का शुभारंभ करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में मिली नाकामी से हम अनिभिज्ञ नहीं है । हम यहां पूरी विनम्रता से आत्म अवलोकन कर रहे हैं और जब यहां से निकलेंगे तो नई उर्जा से निकलेगें । उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है अब कर्ज उतारने का समय है ।
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में पहुंची पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और युवाओं की कमेटी की सदस्य अलका लांबा ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। बेरोजगारी मानव निर्मित है । मोदी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। 90 करोड़ बेरोगारों में से 45 करोड़ लोगों रोजगार की उम्मीद छोड़ दी है। 30 लाख पद जो खाली उसे तत्काल भरा जाए कांग्रेस इसके लिए दबाव बनाएगी।