अन्जय यादव की रिपोर्ट…
कोंडागांव : Kondagaon News : भारतीय जनता पार्टी के धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 1 दिसंबर की देर शाम कोण्डागांव के एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने मांग किया है कि, मतगणना केंद्र के समक्ष भाजपाइयों ने किसकी परमिशन से धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि, कल कांग्रेस के पदाधिकारी व अभिकर्ताओं ने बाकायदा नियम के तहत ही मतगणना केंद्र में प्रवेश लिया था।
Kondagaon News :भाजपा के आरोपों के बीच मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले कांग्रेस के पदाधिकारी शुक्रवार की देर शाम कोंडागांव के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन सौंप कर भाजपा के आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर ही आचार संहिता का उल्लंघन बताकर प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।