TS Singh deo Targeted PM Modi
चिरमिरी : Deputy CM T S Singhdeo Statement : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल, पसीसी चीफ दीपक बैज के बयान सामने आ चुके हैं। वहीं अब इस मामले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।
Deputy CM T S Singhdeo Statement : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, बस्तर और राजनांदगांव में 20 में 16 सीट कांग्रेस की आएगी। सरगुजा में 14 सीटों पर जीत की कोशिश रहेगी। मल्लिकार्जुन खरगे के CM को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, हाईकमान ही हमेशा निर्णय लेता है। हमने कल भी माना, आज भी मान रहे है और कल भी मानेंगे।