Balodabazar Violence: कांग्रेस ने बलौदाबाजार हिंसा जांच समिति से हटाया गुरु रुद्र कुमार का नाम, साय सरकार के मंत्रियों ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

कांग्रेस ने जांच समिति से हटाया गुरु रुद्र कुमार का नाम, Congress removed Guru Rudra Kumar's name from investigation committee

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 12:31 AM IST

रायपुरः Balodabazar violence  बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा मामले में गठित कांग्रेस की जांच समिति से अब पूर्व मंत्री और धर्मगुरु रुद्र कुमार का नाम हटा दिया गया है। दरअसल, मंगलवार की शाम विष्णुदेव सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए थे। जिन नेताओं के खिलाफ आरोपों लगाए गए थे, उनमें धर्मगुरु रुद्र कुमार का भी नाम शामिल था। इन आरोपों के बाद अब उनका नाम हटा दिया गया है। उनके जगह अब बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को शामिल किया गया है।

Read More : बड़ी खबर! विश्वविद्यालय और कॉलेज में साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे छात्र, UGC ने दी अनुमति

ये लोग शामिल है कांग्रेस की समिति में

Balodabazar violence  बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस की ओर से बनाई गई जांच समिति में संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को सौंपी गई है। इसमें विधायक संदीप साहू, कविता प्राण लहरे, जनक राम ध्रुव, पद्मा मनहर, शैलेष नितिन त्रिवेदी और जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सदस्य है।

Read More : बेटी के शरीर में अचानक होने लगा बदलाव, डॉक्टरों ने बताई सच्चाई तो परिजनों के उड़ गए होश, जानें पूरा मामला

14 जून को बलौदाबाजार जाएंगे कांग्रेस नेता

धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले को लेकर हुई हिंसा के बाद कांग्रेस के बड़े नेता 14 जून को बलौदाबाजार जाएंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक भी 14 जून को बलौदाबाजार पहुंचेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp