रायपुर : Mallikarjun Kharge CG Tour : लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज है। सभी पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की बची हुई 7 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है। तीसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं और अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहें हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
Mallikarjun Kharge CG Tour : मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दोपहर 12.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर 2:30 बजे जांजगीर पहुंचेंगे और जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया के पक्ष में प्रचार करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जांजगीर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन अज्ञात कारणों से उनकी पीसी स्थगित कर दी गई है।