Balodabazar Violence Update : आज बलौदाबाजार जाएंगे कांग्रेस नेता, घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रतिनिधिमंडलों से करेंगे चर्चा

Balodabazar Violence Update : कांग्रेस के नेता बलौदाबाजार में घटनास्थल के निरीक्षण के साथ वहां के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 12:26 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 12:40 PM IST

रायपुर : Balodabazar Violence Update : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सोमवार को सतनामी समाज का आंदोलन को हिंसक हो गया था। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कई वाहनों को आग समेत कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आगा के हवाले कर दिया। इस उग्र आंदोलन के बाद विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस घटना की जांच के लिए समिति का भी गठन किया। इस जांच समिति में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई अन्य नेता शामिल है। वहीं कांग्रेस जांच समिति के नेता आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर जाएंगे और घटनास्थल की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें : Tamilisai Soundararajan: भाजपा जीतती तो ये बनती आंध्र की CM!.. अब मंच पर ही पड़ गई अमित शाह से डांट, बताया इसलिए नाराज हुए थे गृहमंत्री..

घटनास्थल का निरीक्षण करने जाएंगे कांग्रेस नेता

Balodabazar Violence Update : मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार में जैतखाम के साथ हुई अपमानजनक घटना और कलेक्टर, एसपी कार्यालय में हुई आगजनी के संदर्भ में कांग्रेस नेता पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के विधायकों के साथ बलौदाबाजार जाएंगे। कांग्रेस के नेता बलौदाबाजार में घटनास्थल के निरीक्षण के साथ वहां के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद जांच समिति अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें : Kuwait Agni Kand News: 45 भारतीयों के शव पहुंचे भारत, कोच्चि एयरपोर्ट पर सभी को दी गई श्रद्धांजलि 

धार्मिक स्थल को 15 मई को पहुंचाया गया था

Balodabazar Violence Update : बता दें कि, 15 मई की देर रात धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया था। इसके विरोध में लोग कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जैतखाम को नुकसान पहुंचाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहले ही न्यायिक जांच के निर्देश दे चुके थे। हालांकि समाज के लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp