Radhika kheda News: नहीं सुलझा कांग्रेस का विवाद! राधिका खेड़ा ने मीडिया से कहा मैं बहुत परेशान हूं, दीपक बैज ने दोनों पक्षों से की पूछताछ

Congress Radhika Kheda dispute : अपनी मां के साथ दीपक बैज से मिलने पहुंची राधिका खेड़ा ने पूछताछ के बाद मीडिया से कहा कि वो बहुत परेशान है, अपनी बात पीसीसी अध्यक्ष को बता दी है, पूरी उम्मीद है न्याय मिलेगा। अभी चर्चा चल रही है, वो मीडिया को बाद में सब खुल कर बता देंगी।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 12:02 AM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 12:02 AM IST

Radhika kheda News:  रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता सुशील आनंद शुक्ला और कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कॉआर्डिनेटर राधिका खेड़ा के बीच चल रहा विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार शाम को तीन घंटे तक लगातार सुशील आनंद और राधिका खेड़ा के अलावा दो प्रत्यक्षदर्शी नितिन भंसाली और सुरेद्र वर्मा से विवाद को लेकर पूछताछ की, लेकिन मैराथन पूछताछ का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया।

read more:  Desi Sexy Video: सोशल मीडिया भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिखाया अपना असली अवतार, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Congress Radhika Kheda dispute

पूछताछ के बाद दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा की सभी पक्षों से बातचीत हुई जिसकी रिपोर्ट AICC को भेज दी जाएगी। AICC ही तय करेगा कौन गलत है कौन सही? बैज ने कहा कि कांग्रेस के घर का मामला है सुलझा लिया जाएगा। वहीं अपनी मां के साथ दीपक बैज से मिलने पहुंची राधिका खेड़ा ने पूछताछ के बाद मीडिया से कहा कि वो बहुत परेशान है, अपनी बात पीसीसी अध्यक्ष को बता दी है, पूरी उम्मीद है न्याय मिलेगा। अभी चर्चा चल रही है, वो मीडिया को बाद में सब खुल कर बता देंगी। राधिका ने कहा की चुनाव है उन्हे बहुत काम करना है।

read more: एसकेएम ने मतदाताओं की ‘पूर्ण संख्या’ नहीं जारी करने को लेकर आयोग की आलोचना की

Radhika kheda News:  वहीं सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। दो प्रत्यक्षदर्शियों नितिन भंसाली और सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि घटनाक्रम उनके सामने हुआ है। विवाद जैसी बात नहीं है। इस पर मीडिया ने पूछा कि क्या राधिका खेड़ा झूठ बोल रही हैं? तो दोनों कोई जवाब नहीं दे पाए। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पवन खेड़ा ने पीसीसी चीफ को 24 घंटे के भीतर इस विवाद को लेकर रिपोर्ट सौंपने कहा था, जिसके बाद दीपक बैज ने सभी पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया था।