रायपुरः Har Ghar Tiranga Abhiyaan छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे केंद्रीय नेताओं से मिलकर इस संबंध में चर्चा कर सकते हैं। इस पूरे मसले को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई संगठन ही नहीं है तो क्या बदलेगा। कांग्रेस में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी का किसी पर नियंत्रण है।
Har Ghar Tiranga Abhiyaan बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान को कांग्रेस की ओर से नौटंकी बताए जाने पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर अच्छे काम में नौटंकी नजर आती है। जनता जानती है कि नौटंकी करने वाले उनके नेता कौन है। लोगों में राष्ट्र भावना जगाने ये कार्यक्रम किया जा रहा है। राष्ट्रभावना होती तो बांग्लादेश में तख्ता पलट नही होता। कांग्रेस की मानसिकता भी देश को खंडित करने वाली है। नौटंकी बताने वालों को शर्म आनी चाहिए। देश से माफी मांगनी चाहिए।
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
10 hours ago