सदस्यता अभियान को गति देने कांग्रेस ने बनाए डिजिटल प्रभारी, 90 विधानसभा सीटों पर हुई नियुक्ति

सदस्यता अभियान को गति देने कांग्रेस ने बनाए डिजिटल प्रभारी! Congress Appointment 90 Digital In Charge for Membership Campaign

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर: 90 Digital In Charge एआईसीसी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने डिजिटल सदस्यता अभियान के लिये विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया है, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने उक्त आशय का आदेश जारी करते हुये कहा कि विधानसभा प्रभारियो से आग्रह है कि, वे अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान करे।

Read More: ….तो बहुत शर्मनाक बात होती! इसलिए योगी आदित्यनाथ अयोध्या से नहीं लड़े चुनाव, राम मंदिर के पुजारी ने किया खुलासा

90 Digital In Charge सभी डिजिटल प्रभारियों की प्रथम बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर 28 जनवरी 2022 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित है जिसमे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उलका एवं विशाल मीणा ट्रेनर- डिजिटल मेंबरशिप उपस्थित रहेंगे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ के सबसे पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण, इंद्रावती नदी की पूजा-अर्चना कर मांगा प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद 

भरतपुर सोनहत रमेश सिंह, मनेन्द्रगढ़ वेदंती तिवारी, बैकुंठपुर के. डमरू रेडी, प्रेमनगर संतोष सारथी, भाटागांव अश्वनी सिंह, प्रतापपुर दिनेश यादव, रामानुजगंज दिनेश कुजुर, सामरी मधु सिंह, लुंड्रा मदन जायसवाल, अंबिकापुर शैलेन्द्र सिंह, सीतापुर गुरूपीत सिंह, जशपुर सुकरीत सिंह, कुनकुरी हिरू राम निकुंज, पत्थलगांव मुरारी लाल अग्रवाल, लैलुंगा घनश्याम मनहर, रायगढ़ उत्तम वासुदेव, सारंगढ़ नगेन्द्र नेगी, खरसिया विवेक बाजपेयी, धरमजयगढ़ विभाश सिंह, रामपुर हरीश परसाइ, कोरबा दिनेश शर्मा, कटघोरा नवीन सिंह, पाली तनखार नरेश देवांगन, मरवाही ग्यानेन्द्र उपाध्यय, कोटा संतोष कौशिक, लेरमी त्रिलोक श्रीवास, मुंगेली राम गिडलानी, तखतपुर सुनील शुक्ला, बिल्हा अटल श्रीवास्तव, बिलासुपर एस पी चतुर्वेदी, बेलतरा शिवा मिश्रा, मस्तूरी राजेश पांडे, अकलतरा रवि पांडे, जांजगीर चांपा शेसराज हरवंश, सक्ती रश्मि गभेल, चंद्रपुर रवि भारद्वाज, जैजेपुर रमेश पैगवार, पामगढ़ मंजु सिंह, सराईपाली नरेन्द्र दुबे, बसना दाऊ लाल चंद्राकर, खल्लारी मोहित धु्रव, महासमुंद अजय नंद, बिलाईगढ़ सुरेन्द्र शर्मा, कसडोल सुबोध हरीतवाल, बलौदाबाजार सुर्यामणी मिश्रा, भाटापारा शैलेश नितिन त्रिवेदी, धरसीवा डॉ. कमल नयन पटेल, रायपुर ग्रामीण देरहू राम साहू, रायपुर पश्चिम शिव सिंह ठाकुर, रायपुर उत्तर संजय पाठक, रायपुर दक्षिण पंकज मिश्रा, आरंग चंद्रवती साहू, अभनपुर राजेश चौबे, राजिम मनोज कंडोई, बिंद्रानवागढ़ शैलेन्द्र साहू, सिहावा निशु चंद्राकर, कुरूद मोहन लालवानी, धमतरी लक्ष्मीकांता साहू, संजारी बालोद राजेश बाफना, डौंडीलोहारा आलोक चंद्राकर, गुंडरदेही मोहम्मद अली, पाटन नवाज खान, दुर्ग ग्रामीण सुदेश देशमुख, दुर्ग शहर सिजु अंथोनी, भिलाई नगर महेन्द्र छाबड़ा, वैशालीनगर बंटी हरमुख, अहिवारा शालिनी यादव, साजा जितेन्द्र मुदिलयार, बेमेतरा शशीप्रभा गायकवाड़, नवागढ़ लालबहादुर चंद्रवंशी, पंडरिया राकेश पात्रे, कवर्धा महेश शर्मा, खैरागढ़ भोला राम साहू, डोंगरगढ़ नीता लोधी, राजनांदगांव धनेश पाटिला, डोंगरगांव निलेन्द्र शर्मा, खुज्जी सुरेन्द्र दास वैष्णव, मोहला मानपुर अलाली राम यादव, अंतागढ़ हेमंत धु्रव, भानुप्रतापुर नरेश ठाकुर, कांकेर अमीन मेमन, केशकाल पंकज नाग, कोंडागांव देवचंद्र मतलाम, नारायणपुर सगीर अहमद कुरैशी, बस्तर दिनेश यदु, जगदलपुर अजय सिंह, दंतेवाड़ा सत्तर अली, बीजापुर छबीन्द्र कर्मा, कोंटा विमल सुराना।

Read More: मौनी रॉय ने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी पर लगाई मुहर, इस दिन बनेंगी दुल्हन