छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में एडमिशन की मारामारी, 25 हजार सीटों के लिए 75 हजार से अधिक आवेदन

Competition for admission in colleges in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में एडमिशन की मारामारी, 25 हजार सीटों के लिए 75 हजार से अधिक आवेदन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 2, 2022 11:49 pm IST

रायगढ़ : CBSE और सीजी बोर्ड के अच्छे नतीजों की वजह से इस साल कॉलेजों में दाखिले की मारामारी है। वहीं, रायगढ़ और जांजगीर के कॉलेजों में कुल 24 हजार 360 सीटें हैं। जिसके लिए अब तक 75 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं।

Read more : कांग्रेस विधायकों को ‘नगद’ पहुंचाने वाले कारोबारी के कार्यालय पर CID ​​का छापा, चांदी के 250 सिक्के जब्त 

रायगढ़ की नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया 15 जून से ही शुरु हो गई थी। सीबीएसई के नतीजे आने के बाद कालेजों में एडमिशन के लिए कतार लगी है, अब तक दोनों जिलों को मिलाकर 75 हजार से अधिक आवेदन कालेजों में आ चुके हैं।

 ⁠

Read more :  बड़ा हादसाः केमिकल कंपनी में जहरीली गैस लीक से मचा हड़कंप, 50 महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती 

स्टूडेंट्स का कहना है कि कालेजों में जितने आवेदन आए हैं उससे मनचाहे कालेज में दाखिला मिल पाएगा इसे लेकर संशय है। इधऱ छात्र संगठन का कहना है कालेजों की सीटें बढाने की मांग करेंगे। इधर यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी ज्यादा आवेदनों की बात स्वीकार कर रहा है। उनका कहना है कि कालेजों की लिस्ट जारी होने के बाद आवेदनों की संख्या में कमी आएगी। अब देखना होगा कि इतने आवेदनों का निराकरण किस तरह से हो पाएगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।