Collector-SP Conference : रायपुर में आज से लगेगी अफसरों की क्लास, सीएम साय को कलेक्टर और एसपी देंगे कामों की रिपोर्ट

रायपुर में आज से लगेगी अफसरों की क्लास! Collector-SP Conference: Officers' classes will be held in Raipur from today

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 07:34 AM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 07:34 AM IST

रायपुरः Collector-SP Conference मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 और 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस लेंगे। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री 12 सितम्बर को जिलों के कलेक्टर और संभाग के कमिश्नर से राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।

Read More : Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसमान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें 

कलेक्टर बताएंगे योजनाओं पर कितना हुआ अमल

Collector-SP Conference सीएम साय 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से कलेक्टर कांफ्रेंस लेंगे। इस दौरान सभी कलेक्टरों से केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के लोगों के बीच पहुंच की जानकारी लेंगे। बताया गया है कि सीएम राजस्व मामलो से कांफ्रेंस की शुरुआत करेंगे। इसके तहत वे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रिकार्ड में सुधार तथा राजस्व के अन्य मामलों की जानकारी लेंगे। प्रदेश के उन गांवों की जानकारी भी लेंगे जिनका सर्वे नहीं हो पाया है।

Read More : Jammu-Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, इतने सीटों के लिए किया नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

एसपी बताएंगे गैंग के खिलाफ कितनी कार्रवाई की

सीएम साय पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्य रुप से अपराधों की रोकथाम पर फोकस करेंगे। इस दौरान संगठित अपराध यानी गैंग्स के खिलाफ कितनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध तथा उसकी रोकथाम की जानकारी लेंगे तथा नशीले पदार्थों के रुट मैप, ड्रग्स डिस्पोजल, इसका नेटवर्क तथा नारकोटिक्स प्रकरणों आदि की रिपार्ट पेश करने कहा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp