Collector-SP Conference: ‘किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए अवैध शराब की बिक्री’, सीएम साय ने इस रेंज के अधिकारी को दी ये चेतावनी

Collector-SP Conference: किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए अवैध शराब की बिक्री, सीएम साय ने इस रेंज के अधिकारी को दी ये चेतावनी

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 02:45 PM IST

रायपुर: Collector-SP Conference छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। इस दौरान सीएम साय ने जिलों में कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा की। सीएम साय ने दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

Read More: Sagar Crime News: बेरहम मां… 10 साल के बेटे का गला घोंटा, डेढ़ साल की बेटी को दिया जहर, फिर खुद उठाया खौफनाक कदम 

Collector-SP Conference सीएम साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को अपराध रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, रेंज में कुछ जगहों पर अच्छे काम हुए हैं। त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है।

Read More: Miss Switzerland Finalist Murder Case : पहले किया क़त्ल, फिर लाश के टुकड़ों की ब्लेंडर से बनाई प्यूरी, मिस स्विटजरलैंड की फाइनलिस्ट को पति ने दी थी खौफनाक मौत 

अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए, अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए। कई जगहों में जांच को लेकर काफी आक्रोश है, शिकायत मिलती है की जांच टीम सही से जांच नही कर रही, अधिकारी जांच में उपस्थित नही रहते है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, काम में लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

Read More: CM Sai Meeting With Collector IG: ‘6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं हत्या और डकैती के मामले, ये सही नहीं’ सीएम साय ने इस रेंज के अधिकारी को लगाई फटकार

दुर्ग पुलिस को और मेहनत की जरूरत

इसके बाद सीएम साय ने दुर्ग रेंज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, दुर्ग पुलिस को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है। कई मामलों में आरोपी फरार हैं, इस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो