रायपुर : CM Yogi Adityanath CG Visit : लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में कई बड़े नेता अलगातर छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। सीएम योगी आज बैक टू बैक तीन सभाओं को संबोधित करेंगे।
CM Yogi Adityanath CG Visit : मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और यहां से सीधे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 12.25 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी 1.20 बजे राजनांदगांव से कोरबा जाएंगे। कोरबा में सीएम योगी आदित्यनाथ एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी 3.15 पर कोरबा से बिलासपुर जाएंगे और वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।