CM Sai Bastar Tour : कल बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, चित्रकोट महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, 208 करोड़ रुपए के कार्यों की देंगे सौगात

CM Sai Bastar Tour : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय चित्रकोट महोत्सव-2024 का उद्घाटन करेंगे।

रायपुर : CM Sai Bastar Tour : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम साय चित्रकोट महोत्सव-2024 का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में कवि सम्मेलन, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति, लोक नर्तकदलों की प्रस्तुति और ब्लिस डांस ट्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत 340 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे। साथ ही इस मौके पर वे बस्तर संभाग के लिए 208.32 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 643 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 104 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से 177 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से 466 विकास कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें : Online Ration Card Renewal In CG : 69 लाख 4 हजार राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन, 15 मार्च तक होगा नवीनीकरण कार्य 

सीएम साय करेंगे इन कार्यों का लोकार्पण

CM Sai Bastar Tour : मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए जाने वाले कार्यों में बस्तर जिले के 12 करोड़ 40 लाख 69 हजार की लागत से 31 विकास कार्य, सुकमा जिले के 10 करोड़ 27 लाख की लागत के 08 विकास कार्य, नारायणपुर जिले के 35 लाख 24 हजार की लागत के तीन विकास कार्य, बीजापुर जिले के 25 करोड़ 83 लाख 18 हजार की लागत के 104 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले के एक करोड़ 08 लाख 46 हजार की लागत के 15 विकास कार्य, कांकेर जिले के 47 करोड़ 10 लाख 70 हजार की लागत के 14 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले के 07 करोड़ 15 लाख 28 हजार की लागत के 02 विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं की बल्ले-बल्ले… इस योजना के तहत 18 से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ 

सीएम साय करेंगे इन कार्यों का भूमिपूजन

CM Sai Bastar Tour : इसी तरह भूमिपूजन-शिलान्यास के कार्यों में बस्तर जिले में 10 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत के 108 विकास कार्य, सुकमा जिले में 08 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के 06 विकास कार्य, नारायणपुर जिले में 08 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत के 14 विकास कार्य, बीजापुर जिले में 10 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत के 70 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले में 04 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत के 07 विकास कार्य, कांकेर जिले में 23 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत के 29 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले में 38 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत के 232 विकास कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Lathmar Holi 2024 : बरसाना और नंदगाँव की लट्ठमार होली, पौराणिक कथाओं में भी है वर्णन, जानें कैसे खेली जाती है ये HOLI 

ये दिग्गज होने कार्यक्रम में शामिल

CM Sai Bastar Tour : इस कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, महापौर सफीरा साहू समेत कई रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp