रायपुर : CM Sai Minute To Minute Program : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 27 दिसंबर को रायगढ़ और 28 दिसम्बर को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित रोड-शो कार्यक्रम एवं अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। जशपुर जिले में 28 दिसंबर को सौरभ सागर महाराज द्वारा का लोकार्पण कार्यक्रम और जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे।
CM Sai Minute To Minute Program : जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय 27 दिसंबर बुधवार को रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से दोपहर 02 बजे रवाना होकर 02.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे और दोपहर 03 बजे वहां से रायगढ़ के कबीर चौक जाएंगे। मुख्यमंत्री कबीर चौक से शुरू होने वाले रोड-शो कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 05.45 बजे से लेकर 07.45 बजे तक रायगढ़ में अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी गै्रंड में पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को रात्रि में कोसमनारा बाबा आश्रम भी जाएंगे और रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे।
CM Sai Minute To Minute Program : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 28 दिसम्बर रायगढ़ सर्किट हाउस से सुबह 8.20 बजे प्रस्थान कर प्रातः 8.40 बजे बनोरा आश्रम रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 9.50 बजे सर्किट हाउस वापस आएंगे। मुख्यमंत्री साय जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ से सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 12.10 बजे जशपुर जिले के ग्राम सोगड़ा पहुंचेगे। मुख्यमंत्री जशपुर में जैन मंदिर के पास दोपहर 12.30 बजे सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कल्याण आश्रम जाएंगे और दोपहर 1.20 बजे सर्किट हाउस जशपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे जशपुर में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रंजीता स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे आयोजित जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दोपहर 4 बजे रंजीता स्टेडियम से प्रस्थान कर 4.10 बजे बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपेड जशपुर से दोपहर 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 4.50 बजे ग्राम बगिया पहुंचेंगे और वहां शाम 6 बजे से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बगिया में ही रात्रि विश्राम करेंगे।