CM Sai
रायपुर : Rajmata Madhavi Raje Scindia Passed Away : केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य-सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। राजमाता माधवी राजे सिंधिया लंबे समय से बीमार थी और वह वेंटिलेटर पर थी, उन्हे लंग्स में इन्फेक्शन की शिकायत थी। आज सुबह 9.28 पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
Rajmata Madhavi Raje Scindia Passed Away : राजमाता माधवी राजे सिंधिया की निधन सामने आते ही तमाम दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शोक संदेश में सीएम विष्णुदेव साय लिखा है कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता माधवी राजे सिंधिया के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। माँ की ममता से बढ़कर और कुछ नहीं होता। दुःख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदनाएं सिंधिया परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई।
माँ की ममता से बढ़कर और कुछ नहीं होता। दुःख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदनाएं सिंधिया परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 15, 2024