Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: सीएम विष्णुदेव साय ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 01:33 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 01:33 PM IST

रायपुर : Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: आज यानी रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। बीजेपी इसे बलिदान दिवस के तौर पर मना रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन को 71 साल हो चुके हैं। देशभर में बीजेपी आज मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें : Indian Navy Musician Recruitment 2024: इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल 

सीएम साय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: प्रखर राष्ट्रवादी, जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। सीएम साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है, उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp